बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं मोहल्ले में जन्मे शत्रुन्ध सिन्हा बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल है.... जिन्होंने फिल्मों में खूब नाम तो कमाया ही और जब राजनीति की तरफ रुख किया तो वहां भी चार चांद लग गए.... बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न इन दिनों बंगाली बाबू बनने पर खूब चर्चा में है.....तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में शत्रुघ्न सिन्हा के करियर के बारे में...