10 को गायब, 14 को गुमशुदगी की रिपोर्ट, अब मौत पर उठ रहे सवाल?

2022-04-18 8

खरगोन. यहां 10 अप्रैल से लापता युवक इब्रेस का शव घर पहुंचा। प्रभारी एसपी बोले सिर में चोट लगने से हुई मौत। मृत युवक का नाम इब्रेश उर्फ सद्दाम है। वहीं, खरगोन में मृतक इब्रेश उर्फ सद्दाम के भाई अब्बास ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हिरासत में ही सद्दाम की मौत हुई। जब मीडिया में जाने की चेतावनी दी, तब पुलिस ने 5 मिनट में शव का जानकारी दे दी। वहीं मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं।

Videos similaires