#Maharastra #Shivsena #SanjayRaut
संजय राउत ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए दावा कर कहा कि, महाराष्ट्र में भी कल शांति भंग करने की पूरी कोशिश हुई। लेकिन यहां की जनता और पुलिस बहुत संयमित और मजबूत है। हमने यह नहीं होने दिया है और आगे भी ऐसा नहीं होने देंगे। ऐसी कोशिशें कामयाब नहीं होंगी। महाराष्ट्र में भी इनका मिशन था कि श्रीराम और हनुमान जी के नाम पर दंगे भड़काएंगे, ये मिशन था यहां के नए ओवैसी का हिंदू ओवैसी का। हमने ये नहीं होने दिया।