यूपी में मिली हार का गम कैसे भुला रहे हैं अखिलेश यादव, AIMIM ने क्यों लिखी आजम को तीन पन्नों की चिट्ठी?

2022-04-17 4,996

उत्तर प्रदेश के विधानसभा और विधान परिषद में हार के बाद अब अखिलेश के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आई है....एक तरफ तो अखिलेश के कंधों पर दो चुनावों में हार का बोझ है दूसरी तरफ अखिलेश से मुस्लिम नेता नाराज बताए जा रहे हैं....इसी बीच अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में एक इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया..लेकिन अखिलेश उपचुनावों में बीजेपी की हार के लिए खुश हैं.

Videos similaires