माफिया अतीक के फरार बेटे को SSP की चेतावनी- एनकाउंटर में मरा तो जवानों को मिलेगी नाम की राशि

2022-04-17 1

बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद पर यूपी पुलिस सख्त एक्शन के लिए तैयार है. बीते साल दिसंबर में अली पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था तभी से अतीक अहमद का बेटा अली फरार चल रहा है. अली अहमद पर प्रयागराज पुलिस ने इनामी राशि बढ़ाकर 25 हजार से 50 हजार कर दी....लेकिन अली पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया इसके बाद प्रयागराज एसएसपी ने चेतावनी देकर अतीक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं..

Videos similaires