Gujarat News : मनोहर शृंगार-अन्नकूट से सजाई हनुमान मंदिरों की झांकी

2022-04-16 56

पालनपुर. बनासकांठा जिले के पालनपुर के धनियाण चौराहे पर विराजित रोकडिया हनुमानजी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हवन-पूजन का आयोजन किया गया। व्यापार मंडल की ओर से यहां प्रसाद आदि की व्यवस्था की गई।