Video: तीसरी शादी करने आए युवक का चप्पलों से हुआ स्वागत, दूसरी पत्नी ने की जमकर धुनाई

2022-04-16 628

उधमसिंहनगर, 16 अप्रैल। उध​मसिंह नगर में एक शादी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जिस दूल्हे का स्वागत फूल माला से करने की तैयारी चल रही थी, वहां चप्पलों से मारपीट होने लगी। पता चला​कि दूल्हा दूसरी बीबी के होते हुए तीसरी से शादी रचाने पहुंचा है। जब देर तक दूल्हे की जमकर धुनाई होती रही तो पुलिस को आकर किसी तरह बीच-बचाव कर आरोपी दूल्हे को थाने ले जाना पड़ा।

Videos similaires