#Karnataka #BJP #KSEshwarappa
कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी को लेकर विवादों में आए कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने गुरुवार को इस्तीफा देने का एलान किया। ठेकेदार ने जान देने से पहले जारी एक वीडियो में मंत्री ईश्वरप्पा और उनके करीबी सहयोगियों पर ठेके पाने और बिलों के भुगतान के लिए मोटा कमीशन दिए जाने का दबाव डालने का आरोप लगाया था। समझा जाता है कि भाजपा हाईकमान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईश्वरप्पा को इस्तीफा देने का निर्देश दिया था।ईश्वरप्पा ने पत्रकारों से कहा, आरोप लगने के बाद मैंने तय किया है कि मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा। इस्तीफा शुक्रवार को सीएम बासवराज बोम्मई को सौंपूंगा।