456 पंचायतों में अब भी नहीं मिल रहा एक भी मजदूर को रोजगार
2022-04-15 1
जयपुर. ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका का सबसे बड़ा जरिया कही जाने वाली मनरेगा में भले ही राजस्थान मानव दिवस सृजन में देश में अव्वल रहा हो, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की 400 से ज्यादा पंचायतों में एक भी श्रमिक को रोजगार नहीं मिल रहा।