जीवन का आधार बना आधार कार्ड, पांच साल बाद परिजन से मिलाया

2022-04-14 9

Jabalpur -आधार कार्ड न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मददगार है. बल्कि ये बिछड़ों को मिलाने के लिए भी मददगार साबित हो रहा है. एक मामला सामने आया है जबलपुर से जहां, साल 2017 में परिवार से बिछड़े दिव्यांग को उसके परिजन मिल गए हैं. अब वो प्रशासनिक कार्रवाई पूरी होने के बाद अपने परिजनों के साथ अपने घर जा सकेगा.

Videos similaires