कुर्सी जाने के बाद Imran Khan पर लगा संगीन इल्जाम, बोले- Pakistan से ज्यादा India मना रहा है जश्न

2022-04-14 1,952

Allegations on Ex Pakistan PM Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) की सत्ता से भले ही पीटीआई (PTI) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की विदाई हो चुकी है, मगर उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार (Express Tribune News paper) की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए तोहफे में मिले हार को ओपन मार्केट में 18 करोड़ रुपयों में बेच दिया। अब वो जांच के घेरे में हैं। उधर पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि उनके पद से हटने का जश्न भारत (India) से लेकर इजराइल (Israel) तक में मनाया जा रहा है।

Videos similaires