फीस नहीं भरी तो टीचर ने तोड़ा बच्ची का हाथ
2022-04-14
18
मुहाना थाना इलाके में स्कूल फीस नहीं देने पर टीचर ने पांचवीं क्लास की स्टूडेंट का हाथ तोड़ दिया। टीचर ने बच्ची को छुट्टी होने पर रोक लिया और जोर से हाथ मरोड़ दिया। बच्ची चिल्लाई तो उसे जमीन पर गिरा दिया। मामला जयपुर के मुहाना इलाके का है।