Trigrahi Yog : 14 अप्रैल को बदलने वाली है तीन ग्रहों की चाल, किन राशियों के लिए होगा ये खास

2022-04-14 9,396

Trigrahi Yog : अप्रैल के महीने में तीन बड़े ग्रह... बुध, राहु और सूर्य मंगल की स्वराशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं... साथ ही ये तीनों ग्रह मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे.... जिसमें बुध 8 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं.... अब 12 अप्रैल को मायावी ग्रह राहु का मेष में प्रवेश हुआ... इसके कुछ समय बाद 14 अप्रैल को सूर्य भी मेष राशि में गोचर कर जायेंगे... ज्योतिष अनुसार इन तीनों ग्रहों के मेष राशि में होने त्रिग्रही योग का निर्माण होगा... इस वीडियो में जानें इस योग का प्रभाव किन राशियों पर पड़ेगा

Videos similaires