आज सूत्रधार में देखिए कि क्या किसी सरकार को लोकप्रियता के आधार पर फैसले लेना चाहिए या फिर संविधान और कानून के मुताबिक। ये मुद्दा मप्र में चल रहे बुलडोजर के संदर्भ में है। यूपी चुनाव खत्म होने के बाद जिस तरीके से मप्र में बुलडोजर चलने की कार्रवाई शुरू हुई है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यूपी के बुलडोजर बाबा की तर्ज पर बुलडोजर मामा पुकारा जा रहा है। जनभावनाओं को देखते हुए ये लोकप्रिय कदम कहा जा सकता है। और ये भी तय है कि बीजेपी ने बुलडोजर मामा का दांव खेलकर 2023 में सत्ता वापसी की राह आसान कर ली है। बीजेपी इस लोकप्रिय कदम पर चुनाव जीतने जा रही है। 6 सवाल है जिनके आधार पर इस पूरे मुद्दे की पड़ताल करना बेहद जरूरी है...कौन से है वो छह सवाल और क्यों उठे हैं ये सवाल देखिए ये रिपोर्ट