आखिर खरगौन में क्यों सुलग रही हिंसा की आग, सोमवार रात फिर हुई आगजनी

2022-04-12 42

खरगौन में रामनवमीं (10 अप्रैल) को भड़की हिंसा की आग ठंडी नहीं हो रही। एक दिन बाद यानी 11 अप्रैल की रात भी पथराव और बस फूंकने की खबरें आईं। रामनवमीं को हिंसा पर काबू पाने की कोशिश में एसपी सिद्धार्थ चौधरी के पैर मे गोली लग गई थी। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस घर से बुरहान वानी-मूसा निकलेगा, घर में घुसकर मारेंगे। जानकारी के मुताबिक, जिस दिन यानी रामनवमीं के दिन खरगोन में दंगा भड़का, उस दिन कपिल मिश्रा खरगोन के भीकनगांव में थे। मामले में राजनीति भी जमकर हो रही है तो वहीं प्रशासन की कार्रवाई दंगाईयों पर लगातार जारी है।