Deoghar Ropeway Accident: हजार फीट ऊपर मौत से जंग और जिंदगी की डोर का इंतजार कर रहे लोग

2022-04-12 0

झारखंड के देवघर में हुए रोपवे हादसे में कई लोग 24 घंटे से भी ज्यादा समय से जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। इस रोपवे हादसे के बाद सेना ने मोर्चा संभाल लिया। करीब 48 लोग हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर रोपवे ट्रॉली में फंस गए। जाहिर है कि इनका रेस्क्यू आम तरीकों के बूते से बाहर की बात थी। ऐसे में सेना ही एकमात्र सहारा था। अब तक सेना ने 11 लोगों को निकाल लिया है गया है। अब तक घटना में 10 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से एक की देर रात मौत हो गई।'
#DeogharRopewayAccident #Jharkhand #Trikut

Videos similaires