पाइप लाइन फूटी, फव्वारे ने दी गर्मी से राहगीरों को राहत
2022-04-11
17
शहर के श्रीगेस्ट चौराहे पर पेयजल लाइन टूटने से सड़क पर उठता फव्वारा राहगीरों के लिए कौतूहल बन गया। काफी ऊंचाई तक उठते फव्वारे ने लोगों को दोपहरी में गर्मी से राहत दी। शिकायत के बाद भी जलदाय विभाग ने समय पर ध्यान नहीं दिया।