सीकर. रामनवमी पर रविवार को शहर राममय हो गया। जन्मोत्सव के बाद रघुनाथजी के मंदिर से भगवान राम की शोभायात्रा निकली तो हजारों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा। भक्ति गीतों व बैंड की धुनों के बीच भगवा साफा-बाना पहन व हाथ में भगवा ध्वज लेकर लोग उत्साह से शोभायात्रा में शामिल हुए।