Ranbir Kapoor इस विदेशी लड़की के बनने जा रहे हैं पति, लोग दे रहे ऐसा रिएक्शन

2022-04-10 234

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दोनों को लेकर लगातार तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें ये भी कहा जा रहा है कि दोनों 17-18 को शादी (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Marriage) के बंधन में बंध सकते हैं और उनकी शादी की सभी रस्में 14 तारीख से शुरू हो जाएंगी. हालांकि, फिलहाल इन बातों पर कपल की तरफ से किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में फैंस को अब दोनों की शादी की तस्वीरों का इंतजार है. जिसके लिए वे अक्सर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते नज़र आ रहे हैं. इस बीच हाल ही में कहा जा रहा है कि रणबीर की होने वाली दुल्हन देशी नहीं बल्कि विदेशी होने वाली हैं. जी हां, आपने सही सुना और ये कोई और नहीं, बल्कि आलिया हैं. जो कि भारत की नागरिक नहीं हैं.
 
#AliaBhattNews #AliaBhattWeddingDate #AliaBhattRanbirWedding #AliaBhattBritishCitizenship

Videos similaires