चीनोर क्षेत्र में आग का तांडव, दो दिन में दो बार लगी आग, लाखों की फसल खाक

2022-04-10 7

ग्वालियर। जिले में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को चीनोर के घरसौदी गांव में गेंहू के खेतों में आ लग गई। आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, कुछ ही देर में आग ने आसपास की पांच बीघा जमीन की फसल को जलाकर खाक कर दिया। अपनी मेहनत को अपने सामने जलते देख कई किसानों के परिवार रोने लगे। एक घंटे बाद पहुंचा फायर अमला आग बुझाने में लगा हुआ है। इससे पहले भितरवार में 1500 बीघा की फसल पर आग लग गई थी।

Videos similaires