एक तरफ भारत में अचानक से कोरोना के केस बढ़ने के बाद पांच राज्यों को अलर्ट किया गया है....गुजरात में xe वेरियंट का पहला केस मिला है....दूसरी तरफ रविवार से 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है...बूस्टर डोज कहां लग रही है....इसकी कितनी कीमत है और ये क्यों जरूरी है....चलिए आपको ऐसे ही सभी जरूरी सवालों का जवाब दिखाते हैं.