Covid Booster Dose: कीमत से लेकर रजिस्ट्रेशन तक, बूस्टर डोज से जुड़े हर सवाल का जवाब

2022-04-10 2,170

एक तरफ भारत में अचानक से कोरोना के केस बढ़ने के बाद पांच राज्यों को अलर्ट किया गया है....गुजरात में xe वेरियंट का पहला केस मिला है....दूसरी तरफ रविवार से 18 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है...बूस्टर डोज कहां लग रही है....इसकी कितनी कीमत है और ये क्यों जरूरी है....चलिए आपको ऐसे ही सभी जरूरी सवालों का जवाब दिखाते हैं.

Videos similaires