Birthday Special: इस वजह से टूट गया था हेमा मालिनी और जितेंद्र का रिश्ता

2022-04-10 1

बॉलीवुड के लीजेंड सुपरस्टार जितेंद्र (Jitendra)के लिए आज खास दिन है. आज भी एक्टर को लेकर लोगों में दीवानगी खत्म नहीं हुई है.  आज एक्टर के लिए बेहद खास दिन है. आज एक्टर का जन्मदिन (Jitendra Birthday)होता है. फैंस के साथ - साथ उनका हर करीबी उनको विश करते हुए नजर आ रहा हैं. एक समय ऐसा था जब जितेंद्र पर लाखों लड़कियां अपना दिल हार बैठती थी. एक्टर का नाम बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. लेकिन एक्टर ने  शोभा कपूर संग शादी की दोनों का अफेयर लंबे समय से चल रहा था. लेकिन बाद में एक्टर का नाम हेमा मालिनी के साथ जुड़ा तो लोगों को लगा कि ये जोड़ी टूट जाएगी लेकिन हेमा इस रिश्ते से पीछे हट गई एक्टर ने अपने प्यार यानि शोभा कपूर संग शादी की.  एक्टर के ऊपर एक बार उनकी ही चचेरी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसे सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए थे. 
 
#JitendraBirthday #JitendraControversy #EntertainmentNews

Videos similaires