Russia-Ukraine War:प्रियंका चोपड़ा की अपील - शरणार्थियों की मदद करें दुनिया

2022-04-10 387

बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. एक्ट्रेस एक बार फिर से खबरों में आ गई हैं. इस बार उनके खबरों में आने की वजह उनकी निजी जिंदगी या फिल्म नहीं है. इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war)पर लिखी गई बात है, जिसे पढ़ने के बाद हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है. एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर रूस-यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद की बात कही है. एक्ट्रेस (Priyanka Chopra)अक्सर अपने विचार खुलकर रखती हैं. उनके इस बेबाकी के लिए लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं. प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की सद्भावना राजदूत (Goodwill Ambassadors)भी हैं.
 
#RussiaUkrainewar #PriyankaChopra #HelpRefugees #PriyankaChopraLatestNews