मुम्बई से भाग लड़का-लड़की बैठे ट्रेन में, टीसी ने किया कोटा जीआरपी पुलिस के हवाले

2022-04-09 43

कोटा. महाराष्ट्र के बड़ाला थाना में रहने वाले नाबालिग लड़का और लड़की में दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों घर से भाग कर ट्रेन में बैठ गए। बिना टिकट ट्रेन में बैठने पर टीसी ने दोनों को कोटा जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने बाल कल्याण समिति में पेश किया जहां से उन्हें अस्थाई आश्