Chaitra Navratri Kalash Visarjan 2022: चैत्र नवरात्रि 2022 कलश विसर्जन मुहूर्त और विधि। Boldsky

2022-04-09 7

Navratri festival is going on. 9th April 2022 is the Ashtami date of Shukla Paksha of Chaitra month. This day is the eighth day of Navratri. April 10 is the date of Navami and April 11 is the tenth date of Navratri. Which is also called Vijaya Dashami. According to the Panchang, Navratri fast will be broken on Monday, April 11, 2022. Kalash will be immersed on the same day. The Parana method of Navratri fast should be done beforehand. Otherwise, the full benefit of this fast is not obtained. According to the belief, the Parana of Chaitra Navratri is done on the tenth day of Chaitra Shukla Paksha. Differences are also visible regarding Parana Muhurta, but according to Mimams, fasting should be done on Dashami, because in many scriptures it has been said to keep fast on Navami. Therefore, Navratri fast will be broken on 11th April. According to the Panchang, Parana can be done after 6 in the morning.

नवरात्रि का पर्व चल रहा है. 9 अप्रैल 2022 को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस दिन नवरात्रि का आठवां दिन है. 10 अप्रैल को नवमी की तिथि है और 11 अप्रैल को नवरात्रि की दशमी तिथि है. जिसे विजया दशमी भी कहा जाता है. पंचांग के अनुसार 11 अप्रैल 2022, सोमवार को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. इसीदिन कलश विसर्जन किया जाएगा. नवरात्रि व्रत का पारण विधि पूवर्क करना चाहिए. नहीं तो इस व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. मान्यता के अनुसार चैत्र नवरात्रि का पारणा चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को किया जाता है. पारणा मुहूर्त को लेकर मतभेद भी दिखाई देते हैं, लेकिन मिमांस के अनुसार व्रत का पारण दशमी को करना चाहिए, क्योंकि कई शास्त्रों में नवमी पर उपवास रखने की बात कही गई है. इसलिए 11 अप्रैल को नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. पंचांग के अनुसार प्रात: 6 बजे के बाद पारण किया जा सकता है.

#ChaitraNavratri2022 #KalashVisrjanMuhurat2022

Videos similaires