पाकिस्तान की सियासत के ये हैं वो पांच अहम किरदार, जिन्होंने इमरान के तख्तापलट की लिखी स्क्रिप्ट

2022-04-09 1,560

पाकिस्तान में विपक्ष ने इमरान के खिलाफ ऐसा चक्रव्यूह रचा की कप्तान की कुर्सी और किस्मत दोनों पर संकट के बादल मंडराने लगे....इमरान की कुंडली में जो ग्रहण लगा है उसके पांच मुख्य किरदार है....जिन्होंने मिलकर इमरान को सियासी दलदल में धकेला है...आज आपको इन्हीं पांच किरदारों के बारे में बताते हैं...की ये कौन है और इमरान के इतने बड़े विरोधी क्यों हैं.

Videos similaires