Story of Haji Yaqoob: पूर्व मंत्री याकून कुरैशी इन दिनों फरार है। 31 मार्च को मेरठ में याकूब कुरैशी के बंद पडे़ मीट प्लांट में 2.5 लाख किलो अवैध मीट पैकेजिंग करते हुए पकड़ा गया था। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, पत्नी संजीदा, बेटे हाजी इमरान और हाजी फिरोज और दस अन्य के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। याकूब का पूरा परिवार फरार चल रहा है। ठेले पर नींबू बेचने से अरबपति बने याकूब की कहानी बड़ी दिलचस्प है। जिसमें 30 सालों हजारों करोड़ की संपत्ति इकट्ठा कर लेना लोगों को चौंकाता भी है उनका ध्यान अपनी तरफ भी खींचता है...