Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि कन्या पूजन में क्या खिलाना चाहिए क्या नहीं । Boldsky

2022-04-08 227

In the scriptures, Kanya Puja or Kanya Bhoj has been described as very important on the occasion of Navratri. In Navratri, all the devotees of Mother Goddess worship the girls as another form of Goddess Durga. The people of Sanatan Dharma have a tradition of offering Kanya Puja and Kanya Bhoj since centuries. Kanya Bhoj is considered very important especially for those who establish the Kalash and keep a nine-day circle. Let us know what should be fed to the girl or not.

शास्त्रों में नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन या कन्या भोज को अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताया गया है। नवरात्रि में देवी मां के सभी साधक कन्याओं को मां दुर्गा का दूसरा स्वरूप मानकर उनकी पूजा करते हैं। सनातन धर्म के लोगों में सदियों से ही कन्या पूजन और कन्या भोज कराने की परंपरा है। विशेषकर कलश स्थापना करने वालों और नौ दिन का वृत रखने वालों को लिए कन्या भोज को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। आईए जानते है कन्या को क्या खिलाना चाहिए क्या नहीं ।

#KanyaPujan2022 #ChaitraNavratri2022

Free Traffic Exchange

Videos similaires