30 Acres Of Wheat Crop Of Gaushala Burnt In Karnal रीपर से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग

2022-04-08 1

#Karnal #Fire #Gaushala #WheatCrop
Karnal के Village Uplana के Wheat crop standing in 30 acres in the fields was destroyed by burning ।पास के Farm में तूड़ी बना रहे Reaper से अचानक उठी Spark से Wheat crop में Fire लग गई। पूरा रकबा उकलाना गांव की Shri Krishna Gopal Gaushala का जला। आग लगने की सूचना मिलते ही गांव के लोग, गौशाला के सेवादार, असंध पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तेज हवा होने के कारण जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक करीब 32 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई थी।