India पर क्यों आती है हर बार Sri Lanka संकट की आंच, कितना जिम्मेदार है राजपक्षे परिवार? | Sri Lanka Crisis

2022-04-07 2,318

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका इन दिनों अपने सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है... श्रीलंका के इतिहास में यह पहला मौका है.... जब आर्थिक संकट की वजह से उत्पन्न विद्रोह से डर कर, वहां के सभी मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं.... सिर्फ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अपने पद पर बने हुए हैं......स्थिति ऐसी है कि वहां के लोगों के विद्रोह को रोकने के लिए राष्ट्रपति को आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी थी.......हालांकि आपातकाल अब खत्म कर दिया गया है.... लेकिन रोजमर्रा की जरुरत के चीजों के लिए अब भी लोग सड़कों पर भटक रहे हैं..... श्रीलंका के इस स्थिति के लिए जिम्मेदार राजपक्षे परिवार.... और भारत पर इसका क्या असर पड़ेगा.... आइए जानते हैं... इस रिपोर्ट में......