जबलपुर। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार एक तरफ जहां शराब ठेकेदारों को नई शराब दुकान खोलने के लिए ठेके दे रही है, वहीं दूसरी और जनता नई शराब दुकानों को खोलने के विरोध में सड़कों पर उतरने लगी है। जबलपुर में स्तिथ पिसनहारी की मड़िया के पास एक पुराने मकान में शराब दुकान खोले जाने का आम जनता ने विरोध किया है।