Sri Lanka Crisis: सोने की लंका को कंगाल करने वाले गोतबाया राजपक्षे की कहानी, भारत से क्या है नाता?

2022-04-06 4,966

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका इन दिनों आर्थिक संकट का सामना कर रहा है... वहां की राजपक्षे (gotabaya rajapaksa) सरकार जनता के विद्रोह पर काबू पाने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है.... आपातकाल की घोषणा वहां के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने की.... दिलचस्प बात यह है कि श्रीलंका की सत्ता के शिखर पर दशकों से राजपक्षे परिवार का राज है.... राजपक्षे परिवार श्रीलंका का निरंकुश शासक बन बैठा है.... वहां की जनता का आरोप है कि राजपक्षे परिवार ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है.... तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में राजपक्षे परिवार के उस शख्स के बारे में जिसने आपातकाल की घोषणा की और सत्ता के सबसे शीर्ष पर है काबिज गोटबाया राजपक्षे के बारे में.....