एक्सप्रेस-वे तैयार ​करने में हो रहे पेड़ों के कटान को लेकर सामाजिक संस्थाओं का अनोखा विरोध

2022-04-05 6,043

देहरादून, 5 अप्रैल। देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के लिए आशारोड़ी रेंज में पेड़ों के कटान के विरोध में कई सामाजिक संस्थाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। सड़​क के लिए पेड़ों के कटान करने के खिलाफ विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोग और पर्यावरण कार्यकर्ता मोहंड के जंगल पहुंचकर जनगीत और दूसरे माध्यम से विरोध जता रहे हैं। बीते दिनों पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच इसको लेकर काफी कहासूनी भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने अलग तरह से प्रदर्शन करते हुए काटकर गिराये गये पेड़ों की जिस भी शाखा पर ठेकेदार के मजदूरों ने कुल्हाड़ी चलाने का प्रयास किया, प्रदर्शनकारी उन शाखाओं पर बैठ गये। यह सिलसिला कई घंटों तक चलता रहा। बाद में कई घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारी लौट गए और इसके बाद फिर से पेड़ों को गिराने का काम शुरू कर दिया गया।

Videos similaires