यहां हम आपको एक ऐसा होममेड फेस पाउडर बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को आसानी से क्लीन कर सकते हैं. इस फेस पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद हैं जो त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने का काम करते हैं. इस पाउडर से झुर्रियों, पिम्पल्स, और डलनेस की समस्या भी नहीं होगी. चेहरे पर कोई पुराने दाग-धब्बे हैं तो उन्हें भी इस फेस पाउडर के इस्तेमाल से हल्का किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इस पाउडर के बारें में.
#health #newsnationtv #lifestyle