दो वर्ष बाद ईसर संग रथ पर निकली गणगौर, देखने उमड़ा शहर

2022-04-05 2

सीकर. सुहागिन महिलाओं का पर्व गणगौर सोमवार को धूम-धाम से मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष बाद गणगौर-ईसर की सवारी की सवारी शाही लवाजमे के साथ निकली तो निहारने के लिए शहर उमड़ पड़ा। रामलीला मैदान में मेले गणगौर के मेले में महिलाओं की भीड़ उमड़ी। वहीं दो वर्ष बाद