कैसे अलॉट किए जाते हैं केंद्रीय मंत्रियों को सरकारी बंगले, खाली करवाने की क्या है पॉलिसी

2022-04-05 1,124

Allotment Process of Government Bungalow: जिस सरकारी बंगले में कभी पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhariyal Nishank) रहा करते थे, वहां अब नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) रहेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) संस्थापक राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के बेटे चिराग पासवान (Chirag Paswan) को 12 जनपथ का उनका सरकारी बंगला खाली करना पड़ा है। सरकारी बंगलों से ऐसी ही विदाई पूर्व मंत्री पी सी सारंग (P C Sarang) और बीजेपी सांसद (BJP MP) राम शंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) को भी लेनी पड़ी है। इनके सरकारी बंगले किसी और मंत्री या सांसद को योग्यता और जरूरत के अनुसार अलॉट (Allot) किया जाएगा। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आइये जानते हैं कि केन्द्रीय मंत्रियों (Union Ministers) को सरकारी बंगला आवंटित करने और उन्हें खाली कराने के क्या नियम हैं।

Videos similaires