हाइवे पर वाहनों से डीजल चुराने वाली गैंग पकड़ी, छह जने गिरफ्तार
2022-04-05 89
गुलाबपुरा पुलिस ने हाइवे पर गाडि़यों से डीजल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश कर छह जनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार जरीकेन में 110 लीटर डीजल बरामद किया। यह लोग हाइवे के होटल-ढाबों के बाहर खड़े वाहनों से डीजल चुराते थे।