शाही लवाजमे के साथ निकली गणगौर की सवारी, परंपरा और लोकनृत्य का दिखा अनूठा संगम, देखिए वीडियो...
2022-04-04 7
दो साल के कोरोना ब्रेक के बाद जयपुर जिले के शाहपुरा शहर में शाही लवाजमे व बड़े धूमधाम के साथ गणगौर की सवारी निकाली गई। राजपरिवार की ओर से निकाली गई गणगौर की शाही सवारी में परंपरा और लोकनृत्यों का अनूठा संगम देखने को मिला।