SootrDhar: मप्र में बीजेपी के मिशन- 2023 की राह में क्यों खड़ी हो सकती है बड़ी बाधा? | Anand Pandey

2022-04-04 5

सूत्रधार में आज देखिए क्यों सिंधिया फैक्टर की वजह से बीजेपी में बगावत का बम फूट सकता है और 2023 के चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। और देखिए कि कैसे शराबबंदी के मसले पर उमा और शिवराज के बीच की कैमेस्ट्री गड़बड़ा गई है, और क्यों शिवराज ने उमा से बातचीत बंद कर दी है? साथ ही देखिए कैसे पटना के खान सर की तर्ज पर एमपी में भी कोचिंग संस्थानों ने शिक्षक पात्रता भर्ती परीक्षा और आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियों पर छात्रों को एकजुट करना शुरू कर दिया है।

Videos similaires