32 महीने तक हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे, अब बदहाली पर उठ रही अंगुली
2022-04-04 15
यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल राजधानी के परकोटा क्षेत्र में समय रहते जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। दो साल आठ महीने में कई योजनाएं बनीं और कई कमेटियां गठित हुईं। इसके बावजूद न तो नए निर्माण रोके गए और न ही अधूरे काम पूरे हो पाए।