मुख्यमंत्री ने कांस्टेबल को दी बधाई, शाबाश नेत्रेश ! आपने जान हथेली पर रख काबिले तारीफ काम किया
2022-04-04 127
शहर में दो दिन पहले धधकती आग के बीच से चार वर्षीय मासूम, उसकी मां और दो अन्य महिलाओं को मकान से सुरक्षित बाहर निकालने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करौली कोतवाली के कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा को बधाई दी है।