गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों (पीएसी के जवान) पर रविवार देर शाम धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया। इससे सिपाहियों को गंभीर चोटें आईं हैं। घालयों को गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी किसी भी हाल में गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुसना चाहता था, लेकिन एक सिपाही ने धर दबोचा। मंदिर के मुख्य द्वार के पास ही एक बैग मिला है। बैग से धारदार हथियार, पैन ड्राइव, लैपटॉप मिला है। एक पैन कार्ड भी मिला है, जिस पर अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम लिखा है। फिलहाल, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।