Rajasthan Karauli: सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 33 गिरफ्तार,पथराव, आगजनी के बाद कर्फ्यू; जानिए वजह

2022-04-03 1

करौली सांप्रदायिक हिंसा में 33 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. करौली में कैंप कर रहे आईजी पीके खमेसरा ने कहा कि जांच जारी है. यह सही है कि छतों से पत्थर फेंके जाने के बाद भगदड़ मची और दुकानों में आगजनी हुई है. करौली में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सोमवार रात तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

#CommunalViolenceinRajasthan #KarauliViolence #StonePeltingInKarauli #NewsIndia24x7