On Sunday, the chief of Rashtriya Swayamsevak Sangh, Mohan Bhagwat addressed Kashmiri Pandits. During this, he told the Kashmiri Hindus that they could feel their pain. He said that there is no need to despair any more, because now the time for the fulfillment of that resolution is near.
रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कश्मीरी पंडितों को संबोधित किया.. वे नवरेह महोत्व के मौके पर वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कश्मीरी समाज के लोगों से ज़ुड़े हुए थे। इस दौरान उन्होंने कश्मीरी हिन्दुओं से कहा, कि वे उनके दर्द को महसूस कर सकते हैं। उन्होंने कहा, कि अब और ज़्यादा मायूस होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब उस संकल्प के पूरा होने का समय नज़दीक है।
#RSSMohanBhagwat #KashmiriPandits #oneindiahindi
Mohan Bhagwat, Kashmiri Pandits, mohan bhagwat on kashmiri pandits, RSS chief mohan bhagwat, mohan bhagwat message to kashmiri pandits, RSS, kashmir, मोहन भागवत, कश्मीरी पंडित, कश्मीरी पंडितों से मोहन भागवत क्या बोले, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मोहन भागवत का कश्मीरी पंडितों को संदेश, आरएसएस, कश्मीर, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़