शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस के सबसे अहम गवाह और पंच प्रभाकर सेल की अचानक से हुई मौत ने सैंकड़ों सवालों को खड़ा कर दिया है....यूं तो उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है...लेकिन आर्यन केस से जुड़ा होना...और एक दिन पहले ही एनसीबी को कोर्ट का फटकार लगाना....ये सब संयोग हो सकता है लेकिन ये केस में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.