कोटड़ी थानेदार सेवावत निलंबित, अफसरों से तथ्य छिपाना पड़ा भारी
2022-04-03
11
राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर के गत 29 मार्च को कोटड़ी आगमन के दौरान स्वागत जुलूस में बंदूकें लहराने एवं कथित तौर पर हवाई फ ायरिंग को छिपाना कोटड़ी थानाप्रभारी विक्रम सेवावत को भारी पड़ गया।