शोभायात्रा पर बरसाए फूल

2022-04-02 35

टोंक. जिलेभर में शनिवार को चेटी चंद महोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई। टोंक शहर में पुज्य सिंधी पंचायत की ओर से भगवान झूलेलाल की वाहन रेली निकाली गई। मंदिर में स्वामी तुलसीदास की ओर से दीप जलाकर आरती की गई और शोभायात्रा को रवाना किया गया।