एक क्रिकेटर जिसने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला..जिस उम्र में खिलाड़ी संन्यास लेकर आराम कर रहे होते हैं उसी उम्र में यानी 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया और पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गए. ये कहानी है प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) की. जिन्होंने गरीबी और मुफलिसी के साथ अपने सपने को जीने की जिद के बीच ऐसा संतुलन बनाया की उनकी कहानी अमर हो गई.