गणगौर पूजन उत्सव - घर-घर और गली-मौहल्लों में गूंज रहे गणगौर गीत

2022-04-01 12

बीकानेर. धुलंडी के दिन से शुरू हुआ सोलह दिवसीय बाला गणगौर उत्सव परवान पर है। घर-घर और गली -मौहल्लों में गणगौर पूजन के साथ पारम्परिक गणगौरी गीतों की गूंज है। अलसुबह से शुरू होने वाला गणगौर पूजन देर रात तक चल रहा है। इस दौरान गवर पूजन के साथ दांतणिया, घुड़ला घूमाने, बासा दे