राजस्थान के दौसा में चिकित्सक की आत्महत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा शाखा ने बृहस्पतिवार को 24 घंटे की हड़ताल शुरू कर दी। इमरजेंसी सेवाएं बंद रहीं। मरीज इलाज के लिए भटकते रहे, लेकिन क्लीनिक पर डॉक्टर नहीं मिले। कई जगह मरीज इंतजार करते हुए देखे गए, लेकिन उनके हाथ भी निराशा लगी। चिकित्सकों की हड़ताल से जिले में मरीजों को परेशान हुईं। फतेहबाद कस्बे के शकुंतला देवी नर्सिंग होम, आरएस नर्सिंग होम, डॉ राकेश मोहनिया समेत सभी अस्पतालों में हड़ताल रही। डॉ हर्षवर्धन गुप्ता ने कहा कि चिकित्सकों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। जिससे उनके साथ ऐसी घटनाएं ना हो सकें। साथ ही मृतक चिकित्सक के परिवार को पांच करोड़ की आर्थिक सहायता शासन द्वारा दी जानी चाहिए।